बेतिया में रिश्वत लेते आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका पति को निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा

0

बेतिया में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका के पति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

(चम्परण ब्यूरो)

बेतिया। बेतिया में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका के पति को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने महिला पर्यवेक्षिका के पति को घूस लेते पकड़ा। पर्यवेक्षिका के पति को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे अपने साथ ले गई जहां उसे मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

swatva

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड स्थित आईसीडीएस कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका(एलएस) के पद पर कार्यरत रेणु कुमारी के पति राजेश गुप्ता को निगरानी के टीम ने नरकटियागंज स्थित उनके आवास से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि गौनाहा प्रखंड के भतुजला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 159 की सेविका सुनीता देवी के पति हरिराज उरांव से मानदेय और पोषाहार के पैसा का भुगतान करने के लिए पर्यवेक्षिका रेणु देवी के पति ने रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत सेविका पति ने निगरानी में की थी। निगरानी विभाग ने जांच के दौरान मामले को सत्य पाया। जिसके बाद धावादल का गठन कर महिला पर्यवेक्षिका के पति को उनके आवास के पास रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।

यह पहला मौका है जब जिले से किसी प्राइवेट व्यक्ति को निगरानी ने गिरफ्तार किया है लेकिन इस गिरफ्तारी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्र और आईसीडीएस में किस कदर भ्रष्टाचार है और किस तरह पैसे की अवैध उगाही की जा रही है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से पूरे पश्चिमी चंपारण जिले के आईसीडीएस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

घनश्याम की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here