Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

अरुणाचल प्रदेश में काम करने गए बेतिया के तीन मजदूरों की चट्टान में दबने से हुई मौत

अरुणाचलप्रदेश मजदूरी करने गए तीन मजदूरों की मौत चट्टान गिरने से हो गई है। वहीं, कई मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है जिनका इलाज चल रहा है। सभी मजदूर वहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे।

(चम्परण ब्यूरो)

बेतिया। बगहा से अरुणाचलप्रदेश मजदूरी करने गए तीन मजदूरों की मौत चट्टान गिरने से हो गई है। वहीं कई मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है जिनका इलाज चल रहा है। सभी मजदूर वहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में बगहा के तीन मजदूरों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि अरुणाचलप्रदेश के करदाबी जिला अंतर्गत पालन में चट्टान गिरने से यह बड़ा हादसा हुआ है। रात में मजदूरी करने के बाद सभी मजदूर सो रहे थे तभी चट्टान टूटकर गिर पड़ा जिसमें तीन की मौत हो गई और कई मजदूर घायल हो गए। घायलों में किसी का पैर टूटा है तो किसी की कमर। जानकारी के मुताबिक सभी घायलों का अरुणाचलप्रदेश के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिजनों को सुबह सुबह जब सूचना मिली तो चारो तरफ हाहाकार मच गया। मृत मजदूरों में दो रामनगर थाना क्षेत्र के खटौरी गांव के बिंद मुसहर व विजय मुसहर हैं जबकि एक मजदूर चौतरवा थाना के सिकटौल गांव का राजेश मुसहर शामिल हैं।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खटवा खटौरी गांव के वार्ड सदस्य लक्ष्मण यादव ने बताया कि खटौरी गांव के तकरीबन 20 मजदूर अरुणाचलप्रदेश के पालन में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए हैं। रात को सोते समय अचानक चट्टान टूटकर गिरा जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृत मजदूरों में दो खटौरी गांव के ही हैं। मजदूरों ने फोन पर घटना की सूचना दी जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया है।

घनश्याम की रिपोर्ट