रविदास का स्थानांतरण पूर्वी चम्परण से गया जिला हो गया है। उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की सबने तारीफ की। प्रधान सहायक गोपालजी मिश्रा ने रविदास को अभिनंदन पत्र और अंगवस्त्र भेंट किया।
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। आंखें नम, चेहरे उदास और दिल मे बिछड़ने का मलाल… कुछ ऐसे स्नेहिल वातावरण में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास को नव पदस्थापित स्थान के लिए समाहरणालय कर्मियों ने विदाई दी। रविदास का स्थानांतरण पूर्वी चम्परण से गया जिला हो गया है। उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की सबने तारीफ की। प्रधान सहायक गोपालजी मिश्रा ने रविदास को अभिनंदन पत्र और अंगवस्त्र भेंट किया।
निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास को भव्य विदाई दी गयी। समारोह का आयोजन समाहरणालय कर्मियों द्वारा स्थानीय सभा भवन में किया गया। इस दौरान श्री रविदास द्वारा पूर्वी चम्परण के कार्यकाल के दौरान सफलतापूर्वक संपन्न कराये गए विधानसभा, लोकसभा एवं पंचायत चुनावों की प्रशंसा की गयीं। प्रधान सहायक गोपालजी मिश्रा ने रविदास के कार्यकाल को बेहतरीन यादों का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा,”रविदास ने उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी के दायित्वों का भी भली-भांति निर्वाहन किया। किसी भी राजनीतिक दल, जिला प्रशासन अथवा कर्मचारी संगठन को रविदास ने शिकवा-शिकायत का कभी अवसर नहीं दिया। समस्याओं का सर्वमान्य समाधान निकलना, इनके कार्यशैली की विशेषता रही।”
निर्वाचन के पूर्व प्रधान सहायक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उप निर्वाचन पदाधिकारी के नाम का प्रस्ताव भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए सरकार के द्वारा अग्रसारित है। ईश्वर ने चाहा तो भविष्य में एक दिन जिला पदाधिकारी के रूप में पूर्वी चंपारण के लोगों से मिलना हो पायेगा। विदाई समारोह को नागेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ शिक्षक प्रशिक्षक चतुर्भुज बैठा, गया जयसवाल, सहायक कोषागार पदाधिकारी सितेश कुमार, कोषागार पदाधिकारी शैलेश कुमार ने सम्बोधित किया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास ने अपने विदाई समारोह के संबोधन में बताया कि पूर्वी चंपारण में कर्मचारियों और वेंडरों का एक अलग संस्कार है। उनमें किसी भी पदाधिकारी को पूर्ण सहयोग और कार्यों के प्रति समर्पण की भावना है, जो सीखने का सीखने का अवसर देती है। इसी सहयोग और समर्पण से लोकसभा, विधानसभा और पंचायत आम चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका। इसके लिए पूर्वी चंपारण के समाहरणालयकर्मियों और शिक्षकों के विशेष योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक रामप्रवेश पासवान, नाजिर प्रिय रंजन शुक्ला, कोषागार कार्यालय के प्रवीण कुमार, लेखा कार्यालय के अभय कुमार, रजनीश कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, विश्वनाथ, विक्रम कुमार, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, फरीदी, गोगरण राम, गोपाल जी मिश्रा, ईश्वर प्रसाद, शंकर शाह, नीरज कुमार, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, शंभू एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अभिकर्ता विदाई समारोह में उपस्थित थे। अंग वस्त्र, सम्मानपत्र, फूल और माला के साथ सुनहरी यादों की सौगात लेकर श्री रविदास नवपदस्थापित गया जिला के लिए विदा हुए।