Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

सोमेश्वरनाथ धाम में उमड़ा भक्ति का सैलाब, गेरुआमय हुआ अरेराज

(चम्परण ब्यूरो)

मोतिहारी। सावन की तीसरी सोमवारी को सोमेश्वरनाथ महादेव के जलाभिषेक के लिए आज भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवभक्तों की उपस्थिति से अरेराज में भक्ति का विहंगम दृश्य देखने को मिला। डेढ़ बजे रात्रि से ही श्रद्धालु कतारबद्ध हो चुके थे। भीड़ को देखकर समय पूर्व ही बाबा का पट्ट खोल दिया गया। कड़ी सुरक्षा और पुष्पवर्षा के बीच रात से ही श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।

पूर्वी चम्पारण के अरेराथेदेऊज शिवघोष गूंज रहा है। सावन की तीसरी सोमवारी को सम्पूर्ण अरेराज गेरुआमय रहा। आधी रात से ही शिभक्ति की अविरल धारा बह रही है। शिवभक्तों की अपार भीड़ को देखकर रात के 12 बजे से ही मंदिर प्रबंधन एवं प्रशासन द्वारा प्रथम पूजा प्रारम्भ कर दी गयी। प्रथम पूजा के समाप्त होते ही बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव का कपाट डेढ़ बजे रात को ही शिवभक्तों के लिए खोल दिया गया और हर हर महादेव के जयघोष के साथ शुरू हो गया बाबा का जलाभिषेक।

ऐसी मान्यता है कि बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव की स्थापना भगवान चन्द्र द्वारा की गयी है। भगवान चन्द्र द्वारा स्थापित शिवलिंग को मनकामनापूर्ति माना जाता है। यही कारण है कि यहां बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव के दर्शनार्थ पड़ोसी देश नेपाल,उत्तरप्रदेश और बिहार के भिन्न भिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु शिवभक्त पहुंचते हैं। विशेषकर सौभाग्य कामना से नवविवाहित दम्पतियों का यहां नियमित आगमन होता है।

त्रिवेणी, पहलेजा, प्रयाग राज, डोरीगंज सहित कई प्रमुख स्थानों की पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं। मंदिर प्रबंध द्वारा महिला पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार एवं अर्घा की व्यवस्था की गयी है। रविवार की रात से ही भक्तों की कतार लगी है। भीड़ का आलम यह है कि कतार तीन किलोमीटर तक पहुंच गयी है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मंदिर परिसर की कमान एसडीओ संजीव कुमार और डीएसपी रंजन कुमार ने स्वयं संभाल रखा है। इसके अतिरिक्त सीओ पवन झा, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, ओपी प्रभारी कंचन भास्कर सहित 50 पुलिस पदाधिकारी, 200सुरक्षाबल, 60 एनसीसी कैडेट, दर्जनों दंडाधिकारी के अलावा स्वयमसेवी संस्थाओं को व्यवस्था नियंत्रण में लगाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक में जुटे है। इसबार मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ को विशेष सुविधा के साथ साथ पुष्प बर्षा भी किया जा रहा। शुक्लपक्ष की सोमवारी होने के कारण जलाभिषेक दर्शन पूजन के लिए देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

कंट्रोल रूम बनाकर दर्जनों सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की निगहबानी की जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डेढ़ दर्जन स्थानों पर ड्रॉप और फिक्स गेट के साथ साथ नियंत्रण कक्ष तथा अस्थायी थाना का निर्माण किया गया है। मंदिर महंत रविशंकर गिरी ने बताया कि भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूर्ण इंतजाम किया गया है। अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात किया गया है।

संजय कौशिक, ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट