पुलिस मुख्यालय के अर्धवार्षिक तुलनात्मक अपराध विश्लेषण में मोतिहारी पुलिस का रहा सराहनीय प्रदर्शन
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध को नियंत्रित रखने में सफलता पायी है। मुकदमों के त्वरिक निष्पादन और उद्भेदन, अवैध शराब की बरामदगी, आरोपियों की गिरफ्तारी जैसे मामलों में पुलिस की सकारात्मक गति रही। कुल संज्ञेय अपराध के जनवरी से जून 2021 की 6429 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 तक 8213 मामले आए हैं।
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल में जारी अर्धवार्षिक तुलनात्मक अपराध विश्लेषण में मोतिहारी पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध को नियंत्रित रखने में सफलता पायी है। मुकदमों के त्वरिक निष्पादन और उद्भेदन, अवैध शराब की बरामदगी, आरोपियों की गिरफ्तारी जैसे मामलों में पुलिस की सकारात्मक गति रही। पूर्वीचम्परण के अर्धवार्षिक आपराधिक आंकड़े दूसरे जिलों की अनुपात में भी बेहतर रहे हैं।
कुल संज्ञेय अपराध के जनवरी से जून 2021 की 6429 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 तक 8213 मामले आए हैं। यह बढ़ोतरी इस लिहाज से ज्यादा हुई है, क्योंकि इस अवधि में मद्यनिषेध में पिछले वर्ष 1242 दर्ज मामलों की तुलना में इस वर्ष 2379 मामलें दर्ज किये गए। पुलिस की इस वर्ष शराब के विरुद्ध 17,220 सघन छापामारियां की। पुलिस की इस सक्रियता के कारण पिछले वर्ष जनवरी से जून की 1501 गिरफ्तारी की तुलना में इस वर्ष मद्य निषेध शीर्ष में अबतक कुल 2945 गिरफ्तारियाँ की गई।
हत्या शीर्ष में जनवरी से जून 2021 की 73 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 में 72 मामले घटित हुए हैं। इस दौरान मोतिहारी पुलिस द्वारा कांडों का निरंतर सफल उद्भेदन भी किया गया है। लूट-डकैती शीर्ष में जनवरी से जून 2021 की 72 मामलों की तुलना में जनवरी से जून 2022 में 83 मामले आए हैं। अधिकांश मामलों के सफल उद्भेदन के साथ पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध सफल दबाव लगातार बना रही है।
चोरी के जनवरी से जून 2021 की 929 मामलों की तुलना में मामूली वृद्धि हुई। जनवरी से जून 2022 में 983 मामले आए हैं। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त बधाई गयी है। साथ ही आमलोगों को एतिहायत बरतने की अपील की गयी है। मोतिहारी पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से जून के बीच रिकॉर्ड कुल 6064 गिरफ्तारी करते हुए 71 आग्नेयास्त्र और 167 कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कुमार आशीष ने “स्वत्व” को बताया कि पुलिस की ससमय आसूचना, कार्रवाई एवं अभियान का अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका होती है। इसका सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है। अपराध नियंत्रण और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एक जागरूक समाज में पुलिस बल अत्यंत प्रभावी तरीके से कार्य करता है। अतः लोगों से पुलिस अधीक्षक ने अपराध मुक्त बापूधाम मोतिहारी के सपने को साकार करने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा,”आप सूचना दीजिए। पुलिस कार्यवाई करेगी। सूचना को गोपनीय रखा जाएगा।”