दिल्ली से देवघर के बीच हवाई उड़ान शुरू, रूडी ने उड़ाई विमान

0

पटना : दिल्ली से देवघर के लिए शनिवार को सीधी विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इस मौके पर सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बतौर को – पायलट विमान में मौजूद रहेंगे। रूडी खुद से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 6161 को उड़ाकर बाबाधाम, देवघर पहुंचे रहे हैं। इस फ्लाइट के मुख्य पायलट आशुतोष कुमार रहेगें जो कि बिहार के ही रहने वाले हैं।

यह विमान दोपहर 1 बजे राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली से देवघर के लिए पहली फ्लाइट के रूप में इंडिगो की विमान उड़ान भरेगी। दोपहर 2.45 में यह फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

swatva

बता दें कि, इस फ्लाइट के कैप्टन आशुतोष शेखर मूलरूप से जहानाबाद के रहने वाले हैं। वहीं, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बतौर को -पायलट उनके साथ कॉकपिट में मौजूद रहेंगे। रूडी एक प्रशिक्षित पायलट हैं और उनके पास कमर्शियल विमान उड़ाने का लाइसेंस है।

गौरतलब हो कि, इसी फ्लाइट से भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार वर्तमान सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ देवघर पहुंच रहे हैं। इस फ्लाइट में भाजपा के अन्य सांसद भी अपनी बुकिंग करा चुके हैं। इस फ्लाइट के पहुंचने पर देवघर एयरपोर्ट पर वाटर कैनन के जरिए विमान भव्य स्वागत होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here