— और भरभरा कर गिरा गावर कंपनी द्वारा निर्मित यात्री शेड, बाल बाल बचे मजदूर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल मोड़ के समीप गावर फोरलेन सड़क कंपनी द्वारा बनाया गया यात्री शेड भरभरा कर गिर गया। यात्री शेड का निर्माण तीन महीने पूर्व कराया गया था। संयोग अच्छा था कि मजदूर व यात्री बाल-बाल बच गए।
बता दें कि उक्त यात्री शेड में फोर लाइन सड़क निर्माण करने वाले मजदूर यात्री शेड में ही खाना-पीना के साथ रात में सोने का कार्य करते हैं। वर्षा होने पर सड़कों पर चलने वाले यात्रु भी उक्त यात्री शेड में छुपते थे। मजदूर जब फोरलाइन सड़क में कार्य कर रहे थे उसी वक्त एकाएक यात्रीशेड ढहकर जमींदोज हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गावर कंपनी द्वारा फोर लाइन सड़क में घटिया कार्य किया जा रहा है जिससे इस प्रकार की घटनाएं जगह-जगह हो रही है। फोर लाइन सड़क के पुल पुलिया की जांच किया जाए तो गावर कंपनी के घटिया कार्य का पोल खुल सकता है। हालात यह है कि निर्माण किया जा रहा सड़क जगह जगह फटने लगा है जो गावर कंपनी का पोल खोलने के लिए काफी है।