हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नया शिड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी काउंसिलिंग

0

पटना : राज्य के हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नया शिड्यूल जारी हो गया है। शिक्षा विभाग ने हाईस्कूलों में 32714 शिक्षकों भर्ती के लिए शिड्यूल जारी किया है। राज्य सरकार के तरफ से जारी शिड्यूल के अनुसार 20 से 23 अगस्त तक मेधासूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। वहीं, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 26 अगस्त को दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस भर्ती प्रकिया के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक, आपत्तियों का निराकरण कर मेधासूची का प्रकाशन 3 अगस्त को किया जाएगा। नगर निगम के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान या जांच के लिए 6 अगस्त को किया जाएगा।

swatva

नगर परिषद के लिए मूल प्रमाण पत्र की जांच 8 अगस्त को

वहीं, जिला स्तर पर कैंप लगाकर नगर परिषद के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच 8 अगस्त को होगी। जिला स्तर पर कैंप लगा कर नगर पंचायत के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान और जांच को 10 अगस्त होगी। जिला परिषद के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच 12 अगस्त को होगी। उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के मिलान या जांच के आधार पर तैयार अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद या शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन 16 अगस्त तक होगा।

अंतिम मेधा सूची का अंतिम मेधा सूची का सार्वजनीकरण, विद्यालयवार व विषयवार रिक्ति का जिला के एनआईसी वेबसाइट पर 18 अगस्त को डाला जाएगा। नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार अभ्यर्थियों के चयन के लिए काउंसिलिंग 20 अगस्त को होगी।

इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों को पत्र लिखकर निर्फेश दिए हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि निर्धारित तिथि तक काउंसिलिंग कार्य पूरा कर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दें। साथ ही शिक्षक भर्ती प्रकिया में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसपर भी निगरानी रखने को कहा गया है। नगर निकाय नियोजन इकाई में शिक्षक भर्ती संबंधी कार्य मेधासूची औपबंधित प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति निराकरण कर मेधा सूची का अनुमोदन नहीं किया जा सका था।

जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति नहीं होने के कर्ण शिक्षक भर्ती भर्ती प्रकिया बाधित हुई थी। अब उन नियोजन इकाइयों के लिए संशोधित शिड्यूल जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here