Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक मास्टर ने दिया इस्तीफा, इनको मिला अतिरिक्त प्रभार

पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सियासी उठापटक जारी है। जहां विपक्षी दल द्वारा सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठाया जा रहा है, तो वहीं सरकार में शामिल मंत्री ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, आज सुबह ही मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिसूचना जारी करते हुए नीतीश कैबिनेट में शामिल पटना के एमएलसी और राजद नेता कार्तिक सिंह को विधि मंत्री से हटाते हुए गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेवारी सौंपी थी, लेकिन अब खुद कार्तिक मास्टर ने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने सीएम नीतीश को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।अब उनकी जगह गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

बता दें कि, आज के दिन नीतीश और तेजस्वी यादव की सरकार गन्ना उद्योग मंत्री का पद कार्तिक कुमार ने मिला था। लेकिन, आज देर रात कार्तिक मास्टर ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। कार्तिक कुमार अब राज्यमंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे। अब गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

गौरतलब हो कि, इस महीने के 16 तारीख को कार्तिक के मंत्री पद धारण करने के साथ ही इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था कि सुशासन की छवि रखने वाले और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले नितीश कुमार आखिर किस तरह से एक अपराधी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि कार्तिक कुमार पर अपहरण के मामले में एफआईआर दर्ज है। इस मामले में कोर्ट ने उनपर वारंट जारी किया है।