Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

नेपाली गिरोह ने अवर निरीक्षक सहित दो अन्य घरों से लूटा 25 लाख

बुधवार की रात करीब 12:45 बजे 25 से 30 की संख्या में आए सशस्त्र अपराधियों ने सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर दीपक बैठा सहित अन्य दो घरों से डकैतों ने करीब 25 लाख की संपत्ति लूट ली।

(चम्परण ब्यूरो)

बेतिया। भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में सशस्त्र डकैतों ने हमला कर सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर सहित दो घरों में भीषण डकैती कर करीब 25 लाख की संपत्ति लूट लिया। बुधवार की करीब 12:45 बजे रात्रि वाहन से 25 से 30 की संख्या आए सशस्त्र अपराधियों ने सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर दीपक बैठा पिता रामबालक बैठा एवं 100 मीटर की दूरी पर स्थित नीलकमल शुक्ला के घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर की सभी लोगों को बंधक बना लिया और नगद सहित लाखों के जेवर लूट कर चलते बने।

बताया जाता है दीपक बैठा के घर से 1 लाख 57 हजार नगद रुपया एवं करीब ₹ 900000 के जेवर तथा नीलकंठ शुक्ला के घर से 9500 नगद रुपया एवं करीब ₹800000 के जेवर आदि कीमती सामान लूटा गया है। सूत्रों के अनुसार डकैतों की संख्या 25 से 30 बताई गई है तथा सभी हाफ पैंट और गंजी पहने हुए थे। डकैत गिरोह नेपाली था।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की।

घनश्याम की रिपोर्ट