पटना : पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 29 अगस्त 2022 को इंटर कॉलेज मोबाइल जर्नलिज्म “मोजो प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसका विषय था “ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में तकनीक की भूमिका”।
कार्यक्रम की शुरुआत जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष रोमा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए करते हुए किया। प्रतियोगिता में क़रीब 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रतिभागियों ने कॉलेज परिसर में अपने वीडियो को रिकॉर्ड किया तो कुछ ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया। मोजो प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों ने पटना वीमेंस कॉलेज के परिसर के अंदर 5 मिनट की समय सीमा में अपने 2 मिनट का वीडियो बनाकर विभाग को सौंप दिया।
प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने विचार एक संवाददाता की तरह विभाग द्वारा दिए गए मोबाइल व गिम्बल/ मोज़ो किट का प्रयोग करते हुए किया। भाषा का चयन प्रतिभागियों द्वारा किया जाना था। अपने स्नातक व पाठ्यक्रम के विषय से इतर अन्य पाठ्यक्रम के छात्रों ने इसमें भाग लिया और अपने विचार वीडियो के माध्यम से दिए। इस प्रतियोगिता के विजेताओं का नाम 31 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन करते हुए पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ने पहले प्राचार्य महोदया पटना विमेंस कॉलेज सिस्टर डॉ एम रश्मि एसी को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ उनके कौशल विकास केलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। आगे उन्होंने विभागाध्यक्ष रोमा ने कार्यक्रम को संचालित करने वाली विभाग की टीम के सदसयों असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार झा, प्रशांत रवि, दिव्या गौतम, अंकिता, अपराजित और गौरव अरण्य के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक टीम के द्वारा किया जाता है और सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और छात्रों को धन्यवाद दिया ।