जिला में खुलेगा खेलो इंडिया सेन्टर्स, खेलों में विकास के साथ खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं

0

भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत खेलो इंडिया सेन्टर्स खोले जायेंगे। और प्रशिक्षण संस्थानों, विद्यालयों तथा व्यक्तिगत रूप से प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले खिलाड़ियों अथवा व्यक्तियों की मदद सरकार करेगी। साथ ही इस कार्यक्रम के तहत ऐसे प्रशिक्षण केन्द्रों व खिलाड़ियों को आर्थिक मदद पहुंचाकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

(चम्परण ब्यूरो)

बेतिया। खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एकलव्य केन्द्रों सहित अन्य माध्यमों से पठन-पाठन एवं बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खेलों इंडिया योजना के अंतर्गत जिले में खेलो इंडिया सेन्टर्स संचालित करने की योजना है। इस संबंध में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा खेलो इंडिया सेन्टर्स खोलने हेतु जिले के एकलव्य केन्द्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि उक्त योजनान्तर्गत भारत सरकार से खेलों को बढ़ावा देने हेतु प्राप्त सुविधाएं जिले के खिलाड़ियों को प्राप्त हो सके।

swatva

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण को निदेश दिया गया कि विभाग द्वारा विहित प्रपत्र में मांगी गयी जानकारी अविलंब समर्पित कर दिया जाय ताकि खेलो इंडिया सेन्टर्स जिले में फंक्शनल हो सके और यहां के खिलाड़ी लाभान्वित हो सके।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत खेलो इंडिया सेन्टर्स खुलेंगे। विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण संस्थानों, विद्यालयों तथा व्यक्तिगत रूप से प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले खिलाड़ियों अथवा व्यक्तियों की मदद सरकार करेगी। इस कार्यक्रम के तहत ऐसे प्रशिक्षण केन्द्रों व खिलाड़ियों को आर्थिक मदद पहुंचाकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है।

समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त योजना के तहत तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हॉकी, निशानेबाजी, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती, फुटबॉल आदि खेल विधाओं को प्राथमिकता के तौर पर बढ़ावा देना है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

घनश्याम की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here