पुलिस द्वारा चलाये गए साप्ताहिक अभियान में विभिन्न मामलों में 281 लोग गिरफ्तार किए गए। जिसमें 22 लोग संज्ञेय अपराधों के आरोपी हैं।
(चम्परण व्यूरो)
मोतिहारी। पूर्वी चम्परण पुलिस द्वारा चलाये गए साप्ताहिक अभियान में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाया गया। इस दौरान 281 लोग विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार लोगों में 22 लोग संज्ञेय अपराधों के आरोपी हैं।
पुलिस कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक साप्ताहिक अभियान के तहत 3054 लीटर शराब और 3 अवैध आग्नेयास्त्र तथा 4 कारतूस बरामद किए गए। 14 हजार लीटर शराब और 5 अवैध शराब की भठ्ठियों को नष्ट किया गया। इस दौरान 35 वाहन, 4 साइकिलें और 7 मोबाइल जब्त किए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने आमजनों से अपील की है कि शराब के अवैध कारोबार को रोकने औए कानून व्यवस्था कायम रखने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आप अपेक्षित सूचना उपलब्ध कराएं, कार्यवाई सुनिश्चित करना हमारा काम है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि आपकी हर सूचना गोपनीय रखी जायेगी और उसपर कार्यवाई होगी।