अस्पताल के ओपीडी में कुत्तों की मौजूदगी को जांच अधिकारी ने माना गम्भीर लापरवाही

0

सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी रुम के टेबल पर कुत्ता का आराम फरमाते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्र का सहायक अपर मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. पी. के. सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया।

सुगौली/चम्पारण, 23 जुलाई : सुगौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सहायक अपर मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. पी. के. सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी रुम के टेबल पर कुत्ता का आराम फरमाते वीडियो सुर्खियों में थी।

जहां सरकार और विभाग बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा करते रहे हैं, ऐसे कारनामे व्यवस्था की नकारा कार्यशैली को प्रकट करते हैं। सहायक अपर मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. पी. के. सिन्हा ने बताया कि इस गंभीर मसला है। जिस प्रकार टेबल पर कुत्ते को बैठा देखा गया है और दूसरा कुत्ता नीचे घुम रहा है उससे दो बातें स्पष्ट होती हैं… या तो उस दिन डाक्टर डिप्टी पर नहीं थे या वे अपना कार्य कर विश्रमालय मे चले गए थे। उन्होंने यह भी मन कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की इसमें घोर लापरवाही स्पष्ट दिखती है।

swatva

दूसरी तरफ पीएचसी प्रभारी डाक्टर सुभम कुमार ने बताया कि दोनों ही मुख्य द्वार पर गार्ड मौजूद थे। ऐसे में आवारा पशु पीछे की खुली चार दीवारी से प्रवेश कर अस्पताल परिसर गये होगे। जबकि डॉ. सिन्हा ने इसे अस्पताल कर्मियों की चूक मानते हुए बताया कि कार्यवाई के लिए सीएस को वे अपना रिपोर्ट सुपुर्द करेंगे। जांच के दौरान उपस्थित एमआइसी डाक्टर सुभम कुमार, बीएचएम धर्मराज कुमार,सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

सफ़ी अहमद की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here