Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

J&K में फटा ग्रेनेड, बिहार के लाल समेत 2 अफसर शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार देर रात हुए एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट में सेना के दो जवान कैप्टन आनंद और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) नायब सूबेदार भगवान सिंह शहीद हो गए।
शहीद हुए नायब सूबेदार भगवान सिंह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के पोखर भिट्टा गांव के रहने वाले थे और कैप्टन आनंद मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे।

वहीं, इनके शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शहीद आनंद कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के पिता मधुकर सनगही भी बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। ये नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे। आनंद अपने दो भाईयों में सबसे बड़े थे और पिछले महीने की 21 जून को ही छुट्टी में घर आये थे। छुट्टी के उपरांत इन्होनें 10 जुलाई को अपना कैंप ज्वाइन किया था। आनंद के छोटे भाई दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं।

वहीं, जम्मू के पीआरओ रक्षा लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब भारतीय सेना के जवान मेंढर में अपनी ड्यूटी पर थे। इस हमले में भारतीय सेना के एक अधिकारी सहित सात जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत हेलीकॉप्टर के जरिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कैप्टन आनंद और जेसीओ नायब सूबेदार भगवान सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं, मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

ईशान दत्त