Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

अब GST से सरकार ने किया पेट पर वार, आटा, चावल और दूध के उत्पादों पर भी GST

पटना : बढ़ती महंगाई के बीच आज से कई और ज़रूरत की चीजें महंगी हो जाएगी और आपकी जेब और भी ढीली होने वाली है। बता दें कि पिछले महीने GST को लेकर हुई बैठक में GST परिषद द्वारा विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत अब आपको पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी, चावल, आटा और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर भी आज से अधिक जीएसटी देना होगा।

वितमंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी की काउंसलिंग बैठक में पहली बार दूध प्रोडक्ट जैसे दही, लस्सी, पनीर आदि पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है। साथ ही शहद, मांस, मछली आटा और चावल खरीदने पर भी 5 फीसदी जीएसटी देना होगा।

ये चीजें हुई महंगी, करना होगा ज्यादा खर्च

– पैकेज्ड एवं लेबल युक्त दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा।

– अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।

– चेक बुक जारी करने पर बैंकों की ओर लिए जाने वाले शुल्क पर 18 फीसदी जीएसटी।

– होटल के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराये वाले कमरे पर 12 फीसदी जीएसटी। अभी नहीं लगता है।

– टेट्रा पैक पर दर 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी।

– प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी जीएसटी।

– मैप, एटलस और ग्लोब पर 12 फीसदी जीएसटी देना होगा।

– ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स आदि पर 18 फीसदी जीएसटी। अभी 12 फीसदी।

– आटा चक्की, दाल मशीन पर 5 फीसदी की जगह 18 फीसदी जीएसटी।

– अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन, पानी के पंप, साइकिल पंप, सर्किट बोर्ड पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी जीएसटी।

– मिट्टी से जुड़े उत्पाद पर 12 फीसदी जीएसटी। अभी 5 फीसदी है।

– चिट फंड सेवा पर 12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी जीएसटी।