Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

6 नकाबपोशो ने पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा से लूटा 15 लाख, एक पखवारे में यह दूसरी लूट

बेतिया/चम्पारण : पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया में आधा दर्जन हथियारबंद लूटेरों ने बैंक आफ बड़ौदा लौरिया शाखा से 15 लाख रूपये लूट लिया। मालूम हो कि एक पखवारे के अन्दर यह दुसरी बैंक लूट है। इससे पूर्व 2 जुलाई को बेतिया नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत उत्तर बिहार गामीण बैंक से भी लूटेरों ने 3 लाख 76 हजार रूपये लूट लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 11:30 बजे दिन में लौरिया थाना से महज कुछ ही दूर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा लौरिया शाखा में करीब आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए और वहाँ उपस्थित ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर एक जगह इकट्ठा कर दिया तथा सभी का मोबाइल एक जगह रखवा दिया। उसके बाद अपराधियों ने कैश बॉक्स में रखें सभी रुपए ले लिए तथा बैंक मैनेजर से बैंक के कैश लाॅकर खुलवा कर करीब 15 लाख रुपया लूट लिया और आसानी से नरकटियागंज वाले रास्ते की तरफ भाग निकला।

बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि करीब 2 सालों से इस बैंक में गार्ड का पद रिक्त था। वहीं सूत्र बताते हैं कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन थी और वे दो मोटरसाइकिल से आए थे। जिसकी पुष्टि भी बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने की। वहीं लूट की सूचना मिलते ही लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार सदल बल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया ही था तब तक स्वयं बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ एवं जांच पड़ताल किए। जहाँ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

लूट की घटना के बाद स्थानीय थाना और तकनीकी शाखा के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दिया। स्वयं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा नरकटियागंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार और शिकारपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक के साथ लौरिया थाना में छापेमारी की मानिटरिंग करते देखे गए। हालांकि खबर लिखें जाने तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी थी। फिर भी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस लूटेरों तक पहुंच बनाने की कोशिश करना शुरू कर दिया है।

जिले में जिस तरह लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और पहले आम नागरिकों को लूटरे निशाना बना रहे थे उनके हौसले अब इस कदर बढ़ चले हैं कि अब लूटेरों की नजर बैंकों के तरफ हो चला है। जिसका परिणाम है कि एक के बाद एक लूट को अंजाम देने में लूटेरे लगे हुए हैं। ऐसे में पुलिस इन लूटेरों को कैसे दबोचती है यह एक चुनौती बनी हुई है

घनश्याम की रिपोर्ट