Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गोपालगंज बिहार अपडेट बिहारी समाज

चोरों को नहीं पकड़ सकती पुलिस! इसीलिए बंद कराये 17 ग्रामीण एटीएम

गोपालगंज : जहाँ एक ओर सरकार सुशासन स्थापित करने को लेकर ढोल पीटते रहती है। वहीं, दूसरी और पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी का सबूत देते रहते हैं। इसी क्रम में एक मामला गोपालगंज से आ रही है। जहाँ, चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने की जगह पुलिस ने एटीएम मशीन ही बंद करा दिए। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही के दिनों में गोपालगंज में कई ग्रामीण इलाके के एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश चोरी की घटनाओं को बढ़ने के बाद पुलिस ने चोर को पकड़ने के बजाय ग्रामीण इलाके के 17 एटीएम को ही बंद कर दिया। और कहा गया कि शहरी क्षेत्र के एटीएम को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए लीड डिस्ट्रिक मैनेजर (एलडीएम) के साथ बैठक की जाएगी।

बता दें कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया कैंपेन को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। और डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है। साथ हीं गांव-गांव तक एटीएम मशीन भी लगाए जा रहे हैं। वहीं, गोपालगंज जिले के कई गांव में लगे 17 ATM मशीन को पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें अब कैश निकालने के लिए शहर आना होगा।

वहीं इस मामले में सदर SDPO संजीव कुमार ने बताया कि चोर लगातार ATM को गैस कटर या अन्य युक्तियों के द्वारा काट कर कैश चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों के 17 सरकारी एटीएम को बंद करा दिए गए हैं। साथ ही अब शहरी क्षेत्रों में लगे सरकारी बैंक के ATM को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने को लेकर एलडीएम के साथ बैठक किया जाएगा।