Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए विस अध्यक्ष, इन विषयों पर हुई चर्चा

बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता लोक सभा ओम बिरला ने की। बैठक में 83वें अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा हुई तथा इस संबंध में आपस में विचार-विमर्श किया गया।

राष्ट्र मंडल संसदीय संघ का 65वां सम्मेलन कनाडा के हेलीफैक्स में 20 अगस्त से 26 अगस्त, 2022 तक आयोजित है। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की एक ब्रीफिंग मीटिंग लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भाग लिया।

सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण संरक्षण में विधान मंडलों की भूमिका, विधान मंडलों को जनता के अधिक नजदीक ले जाने और विधान मंडलों में महिलाओं की सहभागिता जैसे विषय पर भी सकरात्मक तथा रचनात्मक संवाद हुआ। बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव पवन कुमार पांडेय ने भी इस बैठक में शिरकत की।