पटना के दो युवकों ने की समलैंगिक शादी, नहीं है परिवारवालों के विरोध से डर साथ जियेंगे साथ मरेंगे

0

पटना : पटना के मोकामा में दो युवकों ने मंदिर में जाकर समलैंगिक शादी रचा ली। दो पुरुषों के बीच समलैंगिक विवाह की यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी है। क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के मैनक टोला के 22 वर्षीय राजा कुमार ने चार दिन पहले अपने 18 वर्षीय पुरुष मित्र सुमित कुमार जो कि मोकामा के ही गुरुदेव टोला का निवासी है से चोरी-छिपे शादी रचा ली। दोनों ने बाढ़ के उमानाथ मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानकर शादी कर ली।

ऐसा बताया जा रहा है कि जब दोनों युवक मंदिर में शादी कर रहे थे तो उसी वक्त जब ग्रामीणों की नजर उनपर गयी तब उन्होंने इस शादी का विरोध करते हुए रोकने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने यहाँ तक दोनों को समझाया कि यह सब कुछ ठीक नहीं हो रहा है। इससे समाज पर बहुत ही ज्यादा गलत असर पड़ेगा। लेकिन, वे दोनों युवक मानने को तैयार नहीं हुए और कहने लगे कि अब जियेंगे तो साथ और मरेंगे साथ, साथ ही उन दोनों ने यह भी कहा कि हम एक दूसरे का हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे।

swatva

परिवार वालों की विरोध के कारन दोनों ने परिजनों को बताये बिना चोरी छिपे मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी के बाद अब दोनों लहेरिया इलाके में किराए के मकान में रह रहे हैं। दोनों युवकों का कहना है कि इस शादी के बारे में जल्द ही वे अपने परिजनों को जानकारी देंगे। अब उनलोगों का कहना है कि यदि परिवारवाले भी इस शादी को लेकर विरोध करते हैं तब भी वे दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। साथ जीएंगे और साथ ही मरेंगे। और दोनों खूशी-खूशी जीवन व्यतीत करेंगे।

शादी के बाद दोनों फ़िलहाल लहेरिया टोला में एक किराया का कमरा लेकर साथ रह रहे हैं। इस शादी की भनक अबतक दोनों के घर वालों को नहीं लगी है। लेकिन, अब वो दोनों नवविवाहित पुरुष जोड़ी यह बात आम करना चाहते हैं। राजा का कहना है कि परिवार का विरोध सहन कर दोनों जीवनभर साथ साथ रहेंगे। ऐसा बताय जा रहा है कि राजा सफाई का काम करता है। राजा की दोस्ती सुमित से एक साल पहले हुई थी। वहीं कुछ दिनों से वे दोनों शादी रचाने की योजना बना रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here