अग्निपथ स्कीम के विरोध से अग्निमय हुआ बिहार, ट्रेनों, भाजपा नेता और कार्यालय को बनाया जा रहा निशाना

0

पटना : सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में बबाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बबाल का आज तीसरा दिन है। इसके तहत प्रदेश प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, इस आंदोलन की आड़ में कुछ लोगों द्वारा पुलिस, भाजपा नेता और भाजपा कार्यालय को भी निशाना बनाया जा रहा है।

राजधानी पटना समेत 25 जिलों में जमकर बबाल

दरअसल, केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर तीसरा दिन भी हंगामा जारी है। राजधानी पटना समेत 25 जिलों में जमकर बबाल मचा हुआ है। पटना के दानापुर पार्सल रूम में उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगा दी गई है। इसके साथ ही स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई है। वहीं बेतिया में प्रदर्शनकारी द्वारा बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार के उपमुख्यमंत्री रेनू देवी के आवास पर भी पत्थरबाजी किया गया है। जबकि भाजपा विधायक विनय बिहारी के गाड़ियों पर भी पथराव किया गया है। जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने बेतिया में आयोजित अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

swatva

प्रदर्शनकारियों द्वारा सुबह से लेकर अब तक 8 ट्रेनों को निशाना

वहीं, प्रदर्शनकारियों द्वारा सुबह से लेकर अब तक 8 ट्रेनों को निशाना बनाया जा चुका है। समस्तीपुर में दो, लखीसराय में दो, दानापुर, फतुहा, आरा, सुपौल में एक-एक ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। वहीं, कई जिलों में आंदोलनकारियों द्वारा ट्रैक पर आगजनी की गई है। वहीं, आरा और गया में इन उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा लूटपाट भी की गई है। इसके साथ ही पटना और सासाराम में टोल प्लाजा के अंदर घुस कर भी तोड़फोड़ की गई है।

इसके अलावा पटना के गांधी मैदान में आंदोलनकारियों द्वारा कई गाड़ियों को आग लगा दी गई है। वही इस अग्निपथ योजना के तहत लखीसराय स्टेशन के नजदीक 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस में प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगा दी गई। बताया जाता है कि जिस वक्त स्टैंड में आग लगाए गए उस वक्त लखीसराय के एसपी वहीं मौजूद थे लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद प्रदर्शनकारी ट्रेन में आग लगाते रहे और वह मूकदर्शक बनकर देखते रहे।

गौरतलब हो कि, लखीसराय के क्यूल रेलवे स्टेशन है जो कि दानापुर डिवीजन का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है क्योंकि यहां से 4 रूट निकलती है जोकि गया, हावड़ा, जमुई व अन्य जगहों को जाती है, ऐसे में यदि पुलिस मूक दर्शक बनकर इन आंदोलनकारियों को देखते रहे तो आने वाले दिनों में या हिंसा उग्र रूप धारण कर सकती है।

वहीं, सेना भर्ती अभियान को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह आंदोलन राजद के गुंडों द्वारा किया जा रहा है। इधर, इस उग्र आंदोलन के बाद रेलवे ने 55 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here