UGC नेट परीक्षार्थियों को मिली राहत, सेंटर पर हुई टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण मिलेगा दोबारा मौका

0

पटना : बिहार सहित देशभर में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के पहले दिन शनिवार को विभिन्न केंद्रों से तकनीकी गड़बड़ी की खबरें मिलीं। कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाते हुए कहा कि वे घंटों इंतजार के बाद भी ऑनलाइन परीक्षा ठीक से नहीं दे पाए। इसी बीच अब इन सेंटरों को लेकर एनटीए ने बड़ी घोषणा की है।

एक परीक्षार्थी ने ट्वीट किया, ‘परीक्षा का बेहद गैर-जिम्मेदाराना प्रबंधन… दिसंबर 2021 और जून 2022 के विलय चक्र में यूजीसी नेट की पहली पाली के पहले दिन उम्मीदवारों को सर्वर शुरू होने के लिए दो घंटे की लंबी प्रतीक्षा (सुबह नौ बजे के बजाय परीक्षा 11 बजे शुरू हुई) करनी पड़ी।’

swatva

दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, जिन केंद्रों में सर्वर की समस्या आई है, वहां परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका दिया जाएगा। जिन राज्यों से ये शिकायतें मिली हैं, उनमें ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। एनटीए अधिकारियों ने कहा कि वे गड़बड़ी के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थानों पर विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जाएगा।

एनटीए अधिकारियों ने कहा कि वे गड़बड़ी के कारणों की जांच कर रहे हैं। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जिन केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ी आई, उनके प्रत्याशियों को परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिलेगा। हम गड़बड़ी के कारणों की भी जांच कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि, देशभर में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जा रही है।परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा जुलाई 9, 11 व 12 और अगस्त 12, 13 व 14 को आयोजित होगी। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here