महिला का तीसरे पति पर भी आरोप, दूसरा का कोर्ट में लंबित है मामला, पहला से है 10 साल का बच्चा

0

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां, एक सुनीता कुमारी नाम की महिला ने बिना तलाक लिए 12 साल में तीन शादियां की, और अपने पहले दो पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए छोड़ दिया। उसके बाद महिला ने तीसरी शादी सुन्नीसैदापुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक निवासी डॉ० धर्मेंद्र कुमार के बेटे अवनीश कुमार से की। और अब महिला तीसरे पति अवनीश पर शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ देने का आरोप लगा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सुनीता कुमारी की पहली शादी बेला थाना क्षेत्र के मंझौरा गांव के मूल निवासी लक्ष्मेश्वर पासवान से 7 मार्च 2010 को हुई थी। जिसके बाद एक बच्चा भी हुआ, जिसकी उम्र अभी 10 साल है। लेकिन, महिला ने पहले पति को छोड़ दिया और दूसरी शादी सुरसंड थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव के निवासी विमलेश कुमार सिंह की, कुछ दिनों के बाद उसने विमलेश पर रेप केस दर्ज कराया। जिसकी एफआईआर संख्या 39/2020 है। जी केस अभी भी कोर्ट में लंबित है।

swatva

इसी बीच महिला ने तीसरी शादी सुन्नीसैदापुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक निवासी डॉ० धर्मेंद्र कुमार के बेटे अवनीश कुमार से की। और अब तीसरे पति अवनीश पर शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ देने का स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराई।

आरोपी के बड़े भाई आलोक ने जब महिला के बारे में पता कराया तो अजीबोगरीब खुलासे हुए। महिला के पास से दो आधर कार्ड मिले जिसमें उनके अलग अलग सर नेम के साथ दोनों पतियों का नाम दर्ज था। इतना ही नहीं कोर्ट में लंबित केस का पेपर भी मिला। आलोक ने आगे बताया कि महिला और अवनीश लिव इन रिलेशनशिप में रहा रहा था, लेकिन महिला ने अचानक मांग में सिंदूर भरकर शादी का आरोप लगाया और स्थानीय थाना में अवनीश के खिलाफ गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराई है। लेकिन, जब आलोक को सच्चाई का पता लगा तो उन्होंने भी अपने भाई के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here