केन्द्रीय मंत्री राउसाहब पाटिल दानवे का तीन दिनों का जिला प्रवास 13 से
नवादा : भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राउसाहब पाटिल दानवे तीन दिनों के प्रवास (13 से 15 जुलाई) पर नवादा आ रहे हैं पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गयी है। केंद्रीय मंत्री तीन दिनों में नवादा लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा कोर कमिटी का गठन किया है। इंजीनियर रविशंकर प्रसाद सिंह को लोकसभा प्रभारी और पूर्व विधायक अनिल सिंह को संयोजक बनाया है।
कमिटी में ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, ज़िला प्रभारी अनिल स्वामी, शेखपुरा ज़िलाध्यक्ष सुधीर कुमार,वरिसलीगंज विधायिका अरुणा देवी, प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, पूर्व ज़िलाध्यक्ष विनय कुमार, विजय कुमार सिन्हा, केदार सिंह, राजेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, भाजपा नेता अनिल मेहता, ज़िला महामंत्री रामानुज कुमार, नरेश वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, नालंदा ज़िला प्रभारी नवीन केशरी, आई॰टी॰ सेल जिला संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला उपाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष गौरी रानी, ज़िला मंत्री अशोक चौहान सदस्य बनाए गए हैं।
ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. नवादा में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और बैठक लेंगे। जनसंघ के पुराने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, नेमदारगंज में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजनाओं के लभार्थियों से मिलेंगे, रजौली में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नव वोटर्स के सम्ममेलन में हिस्सा लेंगे, वरिसलीगंज में आज़ादी के अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, शेखपुरा में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करेंगे इसके अलावा भी बहुत से कार्यक्रमु में हिस्सा लेंगे।