बिहार : कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी, 422 नए मामले आए सामने

0

पटना : बिहार में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी है। 7 जुलाई को 422 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। पटना में सबसे अधिक 165, गया में 46, मुजफ्फरपुर में 24 और बाँका में 23 मामले मिले। इन मामलों के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1741 हो चुकी है।

वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटों में 18,815 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 1,22,335 हैं। फिलहाल स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत है। जबकि साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.09 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो 12-14 आयु वर्ग में 3.72 करोड़ से अधिक टीके की पहली खुराक लगाई गई है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 198.51 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here