उत्तराखंड से टेंडर घोटाले में CM हेमंत के विधायक प्रतिनिधि ED के गिरफ्त में, दिल्ली में होगी पूछताछ

0

झारखंड : टेंडर घोटाले को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी की टीम ने उत्तराखंड से हिरासत में लेकर उन्हें अपने साथ दिल्ली ले कर चली गई, जहां ED की टीम उनसे टेंडर घोटाले के मामले में पूछताछ करेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार की सुबह-सुबह ED की टीम ने पंकज मिश्रा के स्थानीय आवास के साथ ही साहेबगंज, बरहट और राजमहल समेत 18 ठिकानों पर टेंडर घोटाले को लेकर छापेमारी की है। ये छापेमारी सुबह 5 बजे से ही शुरू कर दी गई थी। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर के सभी जगहों पर सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है।

swatva

साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि पंकज मिश्रा के कई करीबियों के ठिकानो पर भी छापेमारी हो रही है। मालूम हो कि साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था। जिसे ईडी ने टेकओवर किया। बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था। शंभू ने ईडी को बताया कि मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी नगर पंचायत बरहरवा में वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के टेंडर में शामिल थी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पंकज मिश्रा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वे ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं। वे उस दिन का इंतजार ही कर रहे हैं जब ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेगी। उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here