इलाज कराने PMCH पहुंचे पत्रकार के साथ गार्ड ने की जमकर मारपीट, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ भी बदसलूकी
पटना : समय-समय पर पीएमसीएच के गार्डों द्वारा गुंडई की खबरें सामने आती रहती है। गार्ड के नाम पर ड्यूटी कर रहे गुंडों द्वारा कभी आमजनों, तो कभी पत्रकार व छात्रों के साथ मारपीट व बदतमीजी की घटनाएं जारी है। ताजा मामला बिहार के एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता से जुड़ा है।
दरअसल, गुरुवार को दांत दर्द का इलाज कराने गये पत्रकार अनुज शर्मा पर गार्डों ने जानलेवा हमला किया। उन्हें लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा और हाथ तोड़ दिया। गार्डों ने बर्बरतापूर्वक तरीके से उनकी काफी देर तक पिटाई की, जिसके कारण शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान आ गये हैं। घटना के बाद अनुज शर्मा ने गार्डों के खिलाफ लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद पीरबहोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गार्डों को गिरफ्तार की है। खास बात यह है कि पीएमसीएच पहुंची पुलिस से भी गार्डों ने बदतमीजी की है।
राजधानी पटना के राजीव नगर निवासी पत्रकार अनुज शर्मा के दांत में दर्द था और वे अपने एक साथी के साथ पीएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए गये थे। वे गंगा पाथवे से पीएमसीएच पैदल गये थे, लेकिन गार्ड ने उन्हें रोक दिया। इसे लेकर उन्होंने गार्ड से काफी आग्रह किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और अपशब्दों का प्रयोग किया। अपशब्दों का विरोध करने पर गार्डों ने हमला कर दिया और लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, जिसमें अनुज शर्मा का हाथ टूट गया और शरीर के कई अंगों में चोटें आई।
घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस जब पीएमसीएच पहुंची, तो वहां गार्ड ने उनके साथ भी बदतमीजी की और थाना जाने से इंकार कर दिया। लेकिन, पीरबहोर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा कड़ा रूख अख्तियार करने के बाद दो गार्डों की गिरफ्तारी हुई। मामले को लेकर पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि दो गार्ड को पकड़ा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।