बिहार : पैरलल अकाउंटिंग सिस्टम के जरिए GST चोरी कर रहे पान मसाला व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा

0

पटना : वाणिज्य कर विभाग, बिहार की आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर दिनांक 10 जून को पटना सिटी स्थित पान मसाला, तम्बाकू इत्यादि प्रक्षेत्र में रिटेल तथा थोक में व्यापार कर रहे एक प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।

विभाग द्वारा डेटा एनालिटिक्स से यह उजागर हुआ कि इस प्रतिष्ठान द्वारा व्यवसाय में वैल्यू एडिशन (value addition) नहीं दिखाया जा रहा है तथा कुल टैक्स का भुगतान आई०टी०सी० के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही मार्केट इंटेलिजेंस के मुताबिक यह प्रतिष्ठान कच्चे में बिक्री करने हेतु प्रकाश में आया।

swatva

जारी निरीक्षण के क्रम में करोड़ों रुपयों की बिक्री कच्चे में पाई गई। इस फर्म द्वारा बिना कोई इनवॉइस जारी किए हुए रु० 3 करोड़ से ज्यादा का माल बेचा गया है। मुख्य व्यवसाय स्थल पर पाए गए कंप्यूटर से कुछ बेनाम लेजर पाए गए, जो पैरलल अकाउंटिंग सिस्टम (parallel accounting system) की संपुष्टि करते हैं। इस व्यवसायीद्वारा बिहार के सीमावर्ती राज्यों को बसों के माध्यम से कच्चे में माल को प्रेषित किया जा रहा है। जांच के क्रम में एक गोदाम भी पाया गया जो निबंधन में कहीं दर्ज नहीं था। इस गोदाम में पड़े माल को करदाता की अभिरक्षा में सौंपते हुए सीज़ कर दिया गया है।

करदाता द्वारा अपनी भूल स्वीकारते हुए वालेन्टरिली (voluntarily) रु०75 लाख जी०एस०टी० के रूप में जमा करने हेतु आवेदन दिया गया है। शेष राशि सुनवाई के क्रम में अथवा आदेश पारित होने के उपरांत जमा की जाएगी। आयुक्त सह सचिव द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का अभियान भविष्य में भी कम कर का भुगतान तथा कर चोरी करने वाले टैक्सपेयर को क्षेत्रवार तथा बाजार चिन्हित किया जायेगा तथा कर एवं पेनाल्टी वसूलते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here