शिशु मृत्यु दर कम करने में नियमित टीकाकरण का विशेष योगदान, जल्द ही विशेष कैचअप सत्र का होगा आयोजन

0
(health minister mangal pandey

पटना : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में नियमित टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति वंचित न हो इसके लिए राज्य सरकार के तरफ से पहले से अधिक तेजी से
प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण के आच्छादन में सुधार लाने के लिए कम आच्छादन वाले क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए ऐसे क्षेत्रों में विशेष कैचअप सत्र आयोजित कर उनका टीकाकरण किया जाएगा।

इसके आगे पांडेय ने कहा कि बिहार के शिशु मृत्यु दर में निरंतर कमी आ रही है। एसआरएस द्वारा मई महीने में जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार की शिशु मृत्यु दर 29 से 2 अंक घटकर 27 हो गयी है। इसके पीछे का कारण नियमित टीकाकरण के बेहतर आच्छादन भी है। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तरफ से यह कोशिश किया जा रहा है कि आने वाले समय में शिशु मृत्यु दर में और तेजी से कमी आए, इसको लेकर विभाग नियमित टीकाकरण के आच्छादन के गुणात्मक सुधार पर विशेष बल दे रहा है।

swatva

वहीं, उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण एवं शत-प्रतिशत लक्षित समुदाय को टीकाकृत करने में नियमित बैठक एवं अनुश्रवण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में नियमित टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा। साथ ही नियमित टीकाकरण के तहत आशा या अन्य मोबिलाइजर द्वारा टीकाकरण सत्रों की नियमित सर्वे कार्य को पूरा कराया जाएगा, ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here