बच्चों के झगड़े में जानलेवा हमला, 07 घायलों में 5 रेफर

0

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के धेवधा पंचायत अंतर्गत त्रिलोकी बीघा में हुए जानलेवा हमले में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को नवादा रेफर कर दिया गया। इस बाबत घायल धेवधा पंचायत चातर मोड़ निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व गावं के ही समीप पुल पर त्रिलोकी बीघा के बच्चों-बच्चों का झगड़ा गांव के बच्चों के बीच हो गया था। मामला किसी प्रकार शांत हो गया था।

अपने तीन साथियों के साथ छतरवार गावं से चोगा लेकर अपने गांव लौट रहा.पोखरा के समीप पंहुचा तो पहले से ही त्रिलोकी बीघा के सदानंद मांझी, पंकज मांझी, किशोरी मांझी सहित दर्जनों लोग घात लगाए बैठे ताबड़तोड़ सभी पर टांगी, खंती डंडा आदि से प्रहार करने लगा। स्थिति गंभीर देख अपना जान बचाते हुए भागते-भागते गावं आ पंहुचा तथु गांव में घटना की आपबीती सुनाई. गांव के कुछ लोग समझाने -बुझाने त्रिलोकी बीघा गांव गए।

swatva

उक्त गांव के लोगों ने देखते ही हम सभी पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें कई लोगों को चोटें आई। सभी लोग धारधार हथियार से लैस थे। उक्त गांव वासियों ने हम सभी की एक ना सुनी और ताबड़तोड़ लाठी-डंडे, टांगी -तलवार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें 48 वर्षीय दामोदर मांझी, 20 वर्षीय पंकज कुमार, 40 वर्षीय बासो मांझी, 32वर्षीय संतोष मांझी, 17 वर्षीय कुंदन कुमार 22 पिंटू कुमार, 28 वर्षीय विक्की मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सभी जख्मी को गावं वाले के सहयोग से पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां गंभीर रूप से जख्मी पिंटू कुमार, संतोष मांझी, वासो मांझी, पंकज कुमार तथा दामोदर मांझी को चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया गया। घटना ले दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की विवाद को ले यह मामला तूल पकड़ा है। मोबाइल नंबर मांगने को लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here