Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मोतिहारी

बिहार : चलती ट्रेन में लगी आग, हताहत की सूचना नहीं

चम्पारण : बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल, जिले के भेलवा स्टेशन के पास आज एक चलती ट्रेन के इंजन में आग लग गई। खुशकिस्मती यह रही कि आग सिर्फ इंजन तक ही सीमित रही। इस घटना से यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। वहीं, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इंजन से आग कहीं और नहीं फैली, सभी यात्री सुरक्षित हैं। अग्निशमन अभियान जारी है। घटना को लेकर बड़ी अधिकारियों को सूचना दे दी गई है अधिकारी अक्सर से आनन-फानन में स्थिति पर काबू पाने का प्रयास जारी है।