Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

राजनीतिक शेखचिल्ली बन गये हैं राजद के युवराज, कहीं कांग्रेस के युवराज ‘PM-PM’ का खेल न खेलने लगें- राजीव रंजन

पटना : तेजस्वी के स्वघोषित मुख्यमंत्री बनने पर चुटकी लेते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि जिस प्रकार बच्चे ‘राजा-रानी का खेल’ खेलते हैं उसी तरह कल राजद के युवराज विधानसभा में ‘सीएम-सीएम’ खेल रहे थे। आश्चर्य यह था कि पार्टी के दिग्गज नेता भी इस खेल में शामिल हो, अपने युवराज का जी बहलाने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। इससे पता चलता है कि अपने कारनामों से लोगों का मनोरंजन करने में राजद के युवराज अपने राजनीतिक गुरु राहुल गांधी से भी दो कदम आगे बढ़ गये हैं। यही हाल इनके चाटुकारों का है परिवार की चाकरी के फेर में अपनी इज्जत को भी तार-तार कर रहे हैं।

कांग्रेस को लपेटते हुए उन्होंने कहा कि बहरहाल इनकी राजनीतिक नौटंकी देख अब डर इस बात का है कि संसद के अगले सत्र में कहीं कांग्रेस अपने युवराज को ‘पीएम-पीएम’ का खेल न खेलाने लगे। तेजस्वी यादव और उनके सिपहसालारों को हमारी सलाह है कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर होता है, उसे अपने ‘खेल का मैदान’ न बनाए। नहीं तो यदि कल तेजस्वी ने चोर-पुलिस का खेल खेलने की जिद थाम लिया तो उनके सिपहसलारों को विधानसभा में भाग-भाग कर छुपना होगा।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के इस आचरण से यह स्पष्ट हो गया है कि अब वह पूरी तरह से राजनीतिक शेखचिल्ली बन गये हैं। उन्हें पता है कि बिहार की जनता उन्हें दुबारा मौका देने वाली नहीं है तो अब वह स्वघोषित सीएम बन कर अपना शौक पूरा कर रहे हैं।

तेजस्वी द्वारा भाजपा पर डरने के लगाये आरोप को हास्यास्पद बताते हुए रंजन ने कहा कि उपर से नीचे तक वंशवाद और घोटालों के कीचड़ में सनाया राजद जो हर जगह हाथ-पैर मारने के बाद भी आज तक बिहार-झारखंड से आगे नहीं बढ़ पाया और जिनकी खुद की राजनीति कांग्रेस, वामपंथियों और झामुमो के रहमोकरम पर टिकी हो, उसके युवराज को भाजपा जैसे दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी पर ऐसा बयान देने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था।

लेकिन राहुल गांधी को राजनीतिक गुरु मानने वाले तेजस्वी यादव से हमें ऐसे ही बयानों की उम्मीद रहती है। बहरहाल उनके इस अवतार से बिहार की जनता काफी खुश है। लोग इस बात से काफी प्रसन्न हैं कि राहुल गांधी के गुप्त छुट्टियों में लुप्त होने पर भी तेजस्वी उनके मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने देंगे।