PWC में IQAC द्वारा क्षमता निर्माण और प्रभावी शिक्षण पर दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू, पहले दिन इस विषय पर हुई चर्चा
पटना : शुक्रवार को पटना वुमेंस कॉलेज (स्वायत्त) में IQAC द्वारा क्षमता निर्माण और प्रभावी शिक्षण पर दो दिवसीय संकाय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुरू हुआ। लोयोला कॉलेज ऑटोनॉमस, चेन्नई के पूर्व प्राचार्य डॉ. फादर वी. जोसेफ जेवियर एस.जे. कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति थे। कार्यक्रम के पहले दिन प्रोग्राम फैसिलिटेटर ने एनईपी 2020 और ब्लेंडेड लर्निंग पर अपने विचार-विमर्श प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के 150 शिक्षक भाग ले रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अमृता चौधरी और आलोक जॉन की देखरेख में प्राचार्य डॉ एम रश्मि एसी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ एम रश्मि एसी ने उपस्थित अतिथियों को जानकारी देते हुए बताईं कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी प्रसारित पत्रिका इंडिया टुडे द्वारा इंडिया टुडे एमडीआरए बेस्ट कॉलेज ऑफ इंडिया सर्वे 2022 में पटना वुमेंस कॉलेज (स्वायत्त) ने कला और विज्ञान श्रेणियों में उच्च रैंकिंग हासिल की है। कला में इसकी राष्ट्रीय रैंकिंग 30 है, जो कि पूर्वी क्षेत्र में पहली है। पटना वीमेंस कॉलेज की यह रैंकिंग विज्ञान में 43 की राष्ट्रीय रैंकिंग के साथ पूर्वी क्षेत्र में तीसरे स्थान पर हैं। रैंकिंग प्रक्रिया में चयनित गुणवत्ता मानदंडों के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों का मूल्यांकन शामिल है।