Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

फेसबुक पर हुई दोस्ती इंस्टाग्राम पे हुआ प्यार, प्रेमी संग फरार प्रेमिका गिरफ्तार

नवादा : प्रेम प्रसंग मामले में पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहे प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। लड़की के पिता ने इससे मामले में गोविंदपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडे ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। 16 वर्षीय लड़की के पिता थाना क्षेत्र के थाली खुर्द निवासी सुनील यादव ने 24 मई को थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।

आरोप लगाया गया की नवादा थाना क्षेत्र के खेमचंद बीघा निवासी कृष्ण यादव के पुत्र पंकज कुमार उर्फ रोशन कुमार 20 मई को मेरी पुत्री को अगवा कर लिया है। थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांड संख्या 160/22 के तहत गुप्त सूचना के आधार पर दोनों प्रेमी युगल को थाना के एएसआई सागर राम व साथ में रहे पुलिसकर्मियों के द्वारा थाना क्षेत्र के कुतरुचक हनुमान मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

थाने में लाकर पूछताछ के बाद लड़की का 164 बयान दर्ज करवाने के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कांड में लड़के को जेल भेजने की बात कही गई। गांव में चर्चा है कि सोशल मीडिया के युग में दोनों का आपस में सबसे पहले फेसबुक पर बातचीत शुरू हुआ। इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर प्यार का इजहार किया और फिर दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए। लेकिन उनका घर से भागना कामयाब नहीं हुआ और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये।