Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली, हर स्कूल में बहाल होंगे एक फिजिकल शिक्षक

पटना : बिहार में शिक्षक बनने का सपना लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री ने बड़ी खुशखबरी दी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी है कि राज्य में 83,300 पदों पर शिक्षक, प्रधान शिक्षक और शारीरिक अनुदेशकों की जल्द बहाली निकलने वाली है। ये नियुक्ति प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग के ज़रिये होगी, जिसमें कुछ पदों पर जुलाई में ही भर्ती करा ली जाएगी।

दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांग पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए बताया कि बिहार में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार काफी तत्पर है, इसको लेकर राज्य सरकार के तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शिक्षकों की बहाली जारी है। राज्य में छठे चरण के तहत अब तक लगभग 42000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ती हो चुकी है।

इसके आगे विजय चौधरी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर ही 3000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार 40,000 से अधिक प्रधान शिक्षकों के पद पर बहाली हो रही है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से इन पदों पर जल्द ही बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इसके तहत इंटर स्तरीय स्कूल के लिए 5300 पदों पर प्रिंसिपल्स की बहाली होगी। इसको लेकर बीपीएससी ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 30,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही 8386 पदों पर फिजिकल टीचर्स की नियुक्ति होनी है। सभी विद्यालयों में एक-एक फिजिकल शिक्षक की बहाली होगी।