Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

इस वजह से हथुआ मार्केट में लगी आग, करोड़ों रुपए के कपड़े जलकर खाक

पटना : राजधानी पटना जिस सुबह सवेरे हथुआ मार्केट में आग लगने की घटना सामने निकल कर आई। इस आग की चपेट में कई दुकानें आ गई। इस आग पर करीब 6 घंटे की जद्दोजहद के बाद दमकल की सहायता से अग्निशमन टीम ने काबू पाया। लेकिन, इसके बावजूद यह कहा जा रहा है कि इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है।

वहीं, इस आग लगने की वजह की बात करें तो पहली नजर में यह शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग बताई जा रही। जबकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह आग ठनका ठनकने की वजह से लगी है। बता दें कि,राजधानी पटना में मौसम का मिजाज गुरुवार को बदला रहा। गुरुवार सुबह से ही राजधानी में रुक रुक कर बारिश हो रही है। एक तरफ जहां बारिश ने दस्तक दी तो वहीं अचानक लगी इस आग से लोगों में अफरातफरी मच गयी है।

गौरतलब हो कि, हथुआ मार्केट बीच शहर के मुख्य बाजारों में एक है। इस बाजार में शादियों के मौसम में सबसे अधिक भीड़ नजर आती है। वैसे तो इस मार्केट में अधिकतर महिलाओं से जुड़े हुए समान या साज सज्जा का ही समान मिलता है,लेकिन इसके बावजूद कुछ लड़कों के लिए भी दुकानें हैं जिससे इस मार्केट में हमेशा भीड़ रहती है।

वहीं, इस आग ने कपड़ों की दुकानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। करोड़ों रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं। अगलगी की घटना के बाद बड़ी संख्या में यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई है।यह भी पता चल नहीं सका है कि किस दुकान में आग लगने की घटना सबसे पहले हुई है. वहीं इस घटना के बाद दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।