पटना : सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की राय एक है और सर्वसम्मति से बिहार में जातीय जनगणना कराई जाएगी।
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर बड़े पैमाने पर काम करना होगा। जातीय जनगणना में जिन लोगों को लगाया जाएगा पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। कैबिनेट के माध्यम से समय सीमा तय किया जाएगा। इस चीज को लेकर किसी भी दल की आपत्ति नहीं है।
जातीय जनगणना पर भाजपा के विरोध से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना नहीं कराने की बात कही। हालांकि, बिहार में तो विधानमंडल से सर्वसम्मति से पास किया गया है, तो यहां विरोध जैसी कोई बात नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार जाति जनगणना को लेकर देशभर में एक उदाहरण पेश करेगा।