IPL खत्म अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर फोकस, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम तैयार
दिल्ली : IPL खत्म होने के बाद अब बारी इंटरनेशनल क्रिकेट की है। अब भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग रंग की जर्सी में नहीं बल्कि भारतीय टीम की ब्लू जर्सी में नजर आएगी। 9 जून से 19 जून तक साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर रहेगी। जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह मैच क्रमशः दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बंगलुरु में 9, 12, 14, 17 और 19 तारीख को खेली जाएगी। इस भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
बता दें कि, कोरोना के बाद यह पहली सीरीज होगी जो खिलाड़ियों को बायो बबल में रखे बिना खेली जाएगी। इसके साथ ही टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को 5 जून तक दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया गया है। इस सीरीज में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए अफ्रीकी टीम 2 जून तक दिल्ली पहुंच जाएगी।
भारत की प्लेयिंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
वहीं, इसके बाद भारतीय टीम 26 और 28 जून को आयरलैंड में दो T20 मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का दूसरा दल इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए लंदन रवाना होगी। साउथ अफ्रीका सीरीज में खेल रहे केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयश अय्यर भी इस टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।