शिवानंद का भाजपा पर निशाना, कहा- नीतीश को जिस काम से मतलब था, उसे करने में वे सफल रहे

0
shivanand tiwari

पटना : नीतीश कुमार ने अपना मक़सद पूरा कर लिया। देश में अमीर और गरीब, दो ही जातियाँ हैं, यह बोलने वाली भाजपा अब नीतीश कुमार के साथ जातियों की गिनती करायेगी। यह बयान राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने दिया है। तिवारी ने यह बयान तब दिया, जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना को लेकर आगामी 1 जून को बुलाई गई बैठक में भाजपा भी शामिल होगी।

तिवारी ने कहा कि यही तो नीतीश चाहते थे। ऐसा नहीं है कि भाजपा का हृदय परिवर्तन हो गया है इसलिए वह जातीय जनगणना के लिए तैयार हो गई है। दरअसल, भाजपा के सामने 2024 का लोकसभा चुनाव है। उसके लिए अभी से उसकी गोलबंदी शुरू हो चुकी है। नीतीश कुमार ने बहुत चतुराई से इसका लाभ उठाया। इफ़्तार पार्टी ने अनुकूल मौक़ा दे दिया। संदेश चला गया कि ग़लतफ़हमी में मत रहिए, मेरे पास बना बनाया विकल्प है। 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नीतीश और लालू के संयुक्त ताक़त का परिणाम देख चुकी है।

swatva

तिवारी ने आगे कहा कि आलाकमान का निर्देश आया और सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फ़ैसला हो गया। भाजपा ने एक कदम आगे और दो कदम पीछे नहीं, बल्कि दो कदम आगे और एक कदम पीछे की रणनीति के तहत सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का फ़ैसला किया। नीतीश कुमार को सिर्फ़ इसी से मतलब था। जातीय जनगणना के सवाल पर पिछले कुछ दिनों से चल रहे नाटक को देख कर जो लोग नई सरकार बनने की उम्मीद लगाए बैठे थे, वे ज़रूर निराश हुए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here