राजभवन मार्च कर तेजस्वी ने केंद्र और नीतीश से पूछा सवाल, बताएं कब आएंगे अच्छे दिन
पटना : सेना बहाली को यह केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राजभवन मार्च किया गया।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सरकार से जो 20 सवाल पूछे हैं, उसका जवाब अब तक नहीं आया है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वे अपने भविष्य को लेकर असहज महसूस करेंगे तो बॉर्डर जैसी जगहों पर ड्यूटी कैसे कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से 75 फीसदी युवाओं के बेरोजगार होने की सम्भावना है। सेना से निकलने के बाद युवा क्या करेंगे, ये सबसे ज्यादा चिंता का विषय है।
जेल में बंद युवाओं को जल्द करें रिहा
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने मांग किया है कि जितने युवाओं को जेल में बंद किया गया है, उसे जल्द रिहा किया जाए। क्योंकि वो सभी नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंतित थ। उन्होंने कहा कि इस योजना के ऐलान से पहले 3 बार संसोधन किया गया। इससे सत्य यही है कि ये कानून युवाओं के लिए ठीक नही है।
मुख्यमंत्री बताएं अपनी सोच
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी हमलावर होते हुए सवाल किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वो अग्निपथ योजना के खिलाफ हैं या इसके पक्ष में। अगर विरोध करना है तो सीएम नीतीश खुलकर विरोध करें। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं से वादा किया गया था कि 19 लाख रोजगार दिया जायेगा।रोजगार कहां है सरकार को यह बताना चाहिए।
तेजस्वी ने सरकार से सवाल पूछा है कि सरकार को बताना चाहिए कि नौकरी देने के लिए सत्ता में आई थी या नौकरी छिनने के लिए आई थी। पहले भाजपा ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया। फिर बिहार सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया गया और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट तौर पर बताना चाहिए कि युवाओं को कब तक रोजगार मिलेगा ओर अच्छे दिन कब आएंगे।
वहीं, बिहार के नेता विपक्ष की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि मोदी सरकार ने जान बुझकर देश को अग्निपथ की आग में झोंकने का काम किया है।