तेल कंपनियों की मनमानी से परेशान है पेट्रोल पंप मालिक, 31 मई को नहीं लेंगे तेल, होगा धरना
पटना : बिहार के पेट्रोल पंप मालिकों ने तेल कपनियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि तेल कपनियों द्वारा की जा रही मनमानी के कारण उनको काफी घाटा सहना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि आगामी 31 मई को तेल कंपनियों से तेल नहीं लेना है।मालिकों ने कहा है कि ये लोग इसको लेकर धरना भी देंगे।
बता दें कि, अब से कुछ महीनों पहले देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में रिकॉर्ड मात्रा में क्रमशः ₹5 और ₹10 प्रति लीटर की कटौती की थी। इस घोषणा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से वैट घटाने को कहा था। उन्होंने कहा था, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है जिससे तेल की कीमतों में कमी आयी है। उन्होंने कहा, मेरा राज्य सरकारों से अनुरोध है कि वो भी टैक्स कम करें जिससे जनता को तोड़ी राहत मिले।
वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निवेदन पर बिहार सरकार ने कहा था कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की है ये खुशी की बात है। हम भी इसपर आपस में बात करेंगे। पिछली बार तो हमने दाम कम किया ही था।
जानकारी हो कि, केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद अब राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाकर बिहार सरकार भी अपने लोगों को राहत देगी।