Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

ताली बजाकर लोगों ने की मगध की धरती पर मां गंगा के जल का हृदय से स्वागत

– मुख्यमंत्री ने लिया नव निर्मित गंगा जल उद्धव परियोजना का जायजा, कहा स्थानीय क्षेत्र के जल संकट का होगा समाधान

नवादा : मां गंगा के जल का मगध की धरती पर हृदय से स्वागत है, मुख्यमंत्री के इस उद्गार के बाद लोगों ने गंगाजल को देखकर ताली बजाकर मां गंगे का जल का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गंगा उद्भव योजना के अंतर्गत गंगा का जल 190 किलो मीटर लंबे पाईप लाईन के जरिए मोतनाजे तक पहुंचा। नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे गांव में सफल ट्रायल के बाद मंगलवार को नव निर्मित गंगाजल उद्धव योजना का जायजा लिया गया। मुख्यमंत्री ने योजना का निरीक्षण करने के बाद कहा कि मोकामा के हाथिदह से 190 किलोमीटर लंबे पाइप लाईन के जरिये यहां मोतनाजे तक गंगा नदी का जल पहुंचा है। इस योजना से राजगीर, नवादा, गया आदि क्षेत्रों में जल संकट का समाधान होगा।

गंगा के अविरल धारा को देख हुए पुलकित :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के समय पम्प हाउस से गंगा जल की अविरल धारा प्रवाहित होते देखकर अधिकारी और आम जन काफी खुशी जाहिर किये। उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर माॅ गंगा के जल का हृदय से स्वागत किए. मौजूद आम लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के भागीरथ प्रयास से जिला में माता गंगा के जल का आगमन हुआ है। यह ईश्वरीय कार्य है, इस प्रकार की जितनी प्रशंसा किया जाए कम है. लोगों ने कहा कि जल की समस्या इन क्षेत्रों की प्रमुख समस्या है।

नवादा सुखाड़ जिलों में शामिल है, गंगा के जल से पेयजल की आपूर्ति होना क्षेत्रवासियों के लिए अकल्पनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के समय गंगा का जल यहां मिलेगा. मोतनाजे से गंगा जल का वितरण पम्प के माध्यम से नवादा, गया आदि क्षेत्रों में किया जायेगा। नवादा में पौरा गाॅव के पास गंगा जल उद्धव परियोजना का जलाशय का निर्माण किया जा रहा है. यहां से गंगाजल को शुद्ध कर पाईप के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुलभ करायी जायेगी. सब नियोजित कार्य है जो ससमय गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है।

सफल ट्रायल ने बढ़ाया है अधिकारियों का मनोबल

गंगाजल उद्धव योजना का सफल ट्रायल के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा देखते बना. खुशी और उत्साह से लबरेज मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी उत्साहित दिखे. स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2022 में इस परियोजना को चालू कर दिया जायेगा और आम लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने मोतनाजे पहुंचकर परियोजना के कार्याें के साथ-साथ क्लोरिन हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का गहन निरीक्षण किये एवं उपस्थित अधिकारियों को ससमय और गुणवत्ता के साथ कार्यान्वित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने बिंदुवार लिया योजना का फीडबैक :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा उद्भव परियोजना के संबंध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। उपस्थित अधिकारियों से फिडबैक प्राप्त करते हुए उन्होंने क्वालिटी के साथ समय से प्रोजेक्ट को पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि तय लक्ष्य से कुछ विलंब हुआ है, इसके बावजूद परियोजना जुलाई के पूर्व योजना का ट्रायल कर लिया गया है। जुलाई से अगले 4 महीने तक गंगा का जल पंप करके यहां स्टॉक किया जाएगा. पूरा प्रोजेक्ट फंक्शनल हो जाएगा।

सुरक्षा की दिखी अभूतपूर्व व्यवस्था : 

गंगा उद्भव योजना का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पटना आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव व मनीष कुमार वर्मा आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवादा और नालंदा की पुलिस के अलावे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कमांडो फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे. सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यक्रम स्थल पर लोगों को आने की अनुमति मिली। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री, अधिकारियों ने मोतनाजे में हुए निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

मोकामा के हथदह से पहुंच रहा पानी

गंगा उद्भव योजना के अंतर्गत गंगा का पानी मोकामा के हथदह से गया तक पहुंच रहा है. योजना से नालंदा के राजगीर, नवादा के नारदीगंज और गया जिले के लोगों के लिए लाभ मिलेगा. करीब 191 किमी लंबी इस परियाजना के तहत पाइपलाइन के जरिए लिफ्ट गंगाजल को राजगीर के घोड़ाकटोरा में 354 एकड़ में स्टोर किया जा रहा है. मोकामा के पास मराची से गंगा का पानी निकाल कर गया के फल्गु नदी तक ले जा गया है. परियोजना के तहत पटना जिले के मोकामा के पास मराची के निकट से मराची-सरमेरा-बरबीघा-गिरियक, गिरियक-राजगीर, गिरियक-वानगंगा-तपोवन-जेठियन-बिकैयपुर-दशरथ मांझी पास, वजीरगंज-गया के रास्ते पाइप लाइन के माध्यम से गया, बोधगया तक गंगाजल पहुंचाया गया है।

दूसरे चरण में सिंचाई भी किया जाएगा :

योजना के दूसरे चरण में सिंचाई के लिए भी पानी को संचय किया जाएगा। योजना से सुखाड़ प्रभावित नवादा, नालंदा और गया तीनों जिलों की आबादी में काफी उत्साह है। नवादा के नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे गांव में बने गंगाजल उद्धव योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सभी के लिए खुशी दे रहा है।

जिला के अधिकारी रहे सक्रिय :

नवादा डीएम उदिता सिंह, एसपी गौरव मंगला, अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, भू अर्जन पदाधिकारी नवादा मोहम्मद मुस्तकीम, भूमि सुधार उप समाहर्ता रजौली मोहम्मद जफर हसन, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, के अलावा क्षेत्र के बीडीओ, सीओ और अन्य अधिकारी सक्रिय रुप से आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट