स्वच्छता पर जोर देकर शहरों की तस्वीर बदल रही है मोदी सरकार : अरविन्द सिंह

0
arvind singh bjp spoke person

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार स्वच्छता पर जोर देकर शहरों की तस्वीर बदल रही है। स्वच्छ भारत शहरी मिशन के तहत 62.65 लाख व्यक्तिगत शौचालय और 6.21 लाख सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। शहरों के 89,650 वार्डों में से 87,094 वार्डों में घर-घर जाकर 100% कचरा एकत्र किया जा रहा है।

मोदी सरकार ने गरीबों के घर में शौचालय बनाये, बैंक खाते खोले, हर घर में बिजली पहुंचाई है। सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को देने से पहले कभी किसी की जाति या किसी का धर्म नहीं पूछा जाता। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र अपनाया गया है। नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल है। पहले विपक्षी पार्टियां जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद और धर्मवाद के भेदभाव के आधार पर चुनाव लड़ती थी। लेकिन, आज उन्हें भी मजबूरी में विकास की बात करनी पड़ती है।

swatva

अरविन्द ने कहा कि खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के बीज के तेल के आयात पर सीमा शुल्क और कृषि उपकर को समाप्त कर लोगों को राहत देने का निर्णय ली है। मोदी सरकार आम लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

साथ ही मोदी सरकार ग्रामीणों को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) के अंतर्गत अब तक 5.98 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से 5.08 करोड़ से अधिक का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। स्वच्छता, आवास, नल जल, हर घर में बिजली से ग्रामीणों और गरीबों के जीवन स्तर में भारी सुधार हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here