‘राजद और कांग्रेस शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट क्यों नहीं घटाया’
अमेरिका में 40 वर्षों की सर्वाधिक महँगाई
पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने तो 6 माह में 2 बार पेट्रोल, डीजल के मूल्य में भारी कटौती कर दी जिससे केंद्र सरकार को 2 लाख 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राजस्व क्षति होगी। भाजपा शासित राज्यों ने भी पिछली बार वैट में कटौती कर दी थी। परंतु कांग्रेस शासित या विपक्ष शासित सरकारों महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान आदि ने पिछली बार भी वैट नहीं घटाया और ना इस बार घटाया।
मोदी ने कहा कि राजद में यदि हिम्मत है तो पड़ोसी राज्य झारखंड जहाँ राजद समर्थित झामुमो एवं कांग्रेस की सरकार है वहाँ कम से कम पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करवाएं। पहले कोविड और फिर रूस यूक्रेन युद्ध के कारण पूरी दुनिया रिकॉर्ड महँगाई से गुजर रही है। अमेरिका 40 वर्ष, ब्रिटेन 30 वर्ष की सर्वाधिक महँगाई के उच्चतम स्तर पर है।
सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल के अलावा रसायनिक खाद पर सब्सिडी 2.11 लाख करोड़ एवं 9 करोड़ उज्जवला के लाभार्थियों को 200 रुपया प्रति सिलिंडर का प्रावधान कर सामान्य आदमी को बड़ी राहत दी है।