युवाओं को भड़काने के आरोप में गुरु रहमान के घर छापा

0

पटना : “अग्निपथ योजना” को लेकर हो रहे हिंसक विरोध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन अब कोचिंग संस्थानों पर भी डंडा चलाने लगी है। इसी क्रम में राज्य के कई कोचिंग संस्थानों पर एफआईआर भी किए जा चुके है। वहीं, आज सोमवार को पटना के जाने माने शिक्षक “गुरु रहमान” के घर पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने के लिया छापामारी की है। लेकिन, उनकी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरु रहमान ने एक न्यूज चैनल पर छात्रों को भड़काने वाला बयान दिया था। जिसको लेकर आज पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर दी, लेकिन अभी तक रहमान सर की गिरफ़्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है।

swatva

बता दें कि पुलिस ने 16 जून से लेकर अब तक पूरे बिहार में 877 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर 159 एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसमें सबसे ज्यादा उपद्रवी पटना से ही गिरफ्तार किया गया है और इनपर आगे कि कार्रवाई जारी है। विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर आज रेलवे ने 338 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दी है। आज 20 जिलों में इंटरनेट बंद कर दी गई है, कई स्कूलें बंद है, भाजपा कार्यालय और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ड्रोन से इसकी निगरानी भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here