आजादी के साथ ही शुरू हो जाना चाहिए था “अग्निपथ स्कीम” : सचिदानंद राय
मुजफ्फरपुर : सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय ने “अग्निपथ योजना” का खुल कर समर्थन किया है। वही उपद्रवी छात्रों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम को आजादी के साथ ही शुरू हो जाना चाहिए था। यह बहुत ही बढ़िया स्कीम है। 17 से 21 वर्ष का युवा या तो कोचिंग में पढ़ रहा होता है या सड़को पर घूम रहा होता है, लेकिन सरकार अब उन्हें अग्निपथ योजना के माध्यम से नौकरी देगी जिससे युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे और देश को भी उनसे काफी मदद मिलेगी। ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम सभी राज्यों के सरकार को भी चलाना चाहिए।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में युवा संकल्प सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सारण एमएलसी सचिदा नंद राय ने “अग्निपथ स्कीम” का खुल कर समर्थन किया। साथ ही उन्होंने उपद्रव कर रहे छात्रों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उग्र प्रदर्शनकारी छात्र इस तरह से उग्र प्रदर्शन कर न तो देश का न ही अपना भला कर सकते है। इसलिए, आंदोलन ही करनी है तो शांतिपूर्ण आंदोलन करें। वहीं सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू में चल रहे बयान बाजी पर राय ने कहा कि दोनों पार्टी आपस में कबड्डी कर रही है।
मुज़फ़्फ़रपुर में युवा संकल्प सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय ने राजनीति में युवाओं की भूमिका एवं बिहार में बढ़ती अराजकता जैसे अच्छे और वर्तमान में जरूरी विषय पर युवाओं का दृष्टिकोण सुना और अपनी बात रखी। उन्होंने यह भी कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं और उनके हाथों में देश को आगे ले जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसलिए युवा अराजकता से दूर रहें और देश के विकास में सुव्यवस्थित रूप से योगदान करें। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक युवा गौरव सिंह एवं अनय राज जी का धन्यवाद किया।