सरस्वती विद्या मंदिर में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन , 300 बच्चों का हुआ नेत्र परिक्षण

0

खगड़िया : लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ईश्वर नेत्रालय , आई हॉस्पिटल के सौजन्य से सभी बच्चों के लिए एक नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इस जांच शिविर में हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सक डा० अश्विनी कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद ने आँख को शरीर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग बताते हुए बच्चों को नेत्र जाँच कराने के लिए प्रेरित किया ।

swatva

इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा अरुण (नर्सरी ) से कक्षा पंचम तक के लगभग 300 छात्रों ने नेत्र परिक्षण करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य विद्यानंद प्रसाद सिंह , अवधेश कुमार सिंह, विमल कुमार, प्रकाश कुमार, यदुपति, अजय कुमार,हरिनंदन प्रसाद , राजेश कुमार सिन्हा, संजय सरकार, प्रशांत कुमार,उमेश प्रसाद सिंह, पूनम वर्मा, साधना कुमारी, रीना सिन्हा, राखी कुमारी, नूतन कुमारी, पूनम सिंह, रूबी कुमारी एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here