नवादा : उदिता सिंह जिला अधिकारी की अध्यक्षता में अकबरपुर प्रखंड के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जल संकट आदि समाज समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में सम्मानित जनप्रतिनिधियों, प्रमुख, प्रधान मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य आदि ने जिलाधिकारी को बुके शाल आदि देकर भव्य स्वागत किया। जिलाधिकारी ने सम्मानित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि स्वागत में फूल बुके के स्थान पर पौधे प्रदान करें।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी घरों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अकबरपुर प्रखंड में 8 पंचायतों में पीएचईडी के और 12 पंचायतों में पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा नल जल कीमत कीमत का संस्थापन कराया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की समस्या, राशन कार्ड आदि के संबंध में जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड आरटीपीएस काउंटर पर जाकर अपना आवेदन जमा करें अनुमंडल अधिकारी जांचोपरांत निष्पादन करेंगे। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ए के पीयूष को निर्देश दिया कि राशन कार्ड में अपात्र व्यक्तियों का सूची से नाम हटाए और नए व्यक्ति को जांचोपरांत जोड़ें।प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर ने बताया कि 500 सुपात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बना हुआ है ,जिलाधिकारी ने कहा कि अविलंब राशन कार्ड का वितरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि 48 घंटों के अंदर अपने सभी कर्मियों को यथा आवास सहायक, टोला सेवक, रोजगार सेवक विकास मित्र, सुपरवाइजर और अंचल के सभी कर्मचारियों को लगाकर सभी वार्डों में नल जल की स्थिति की जांच करें, कितने घरों में नल का जल नहीं पहुंच रहा है। जांच उपरांत पंचायत/वार्ड के साथ सूची सूची उपलब्ध कराएं. पीएचईडी के चापाकल और नल जल की जांच करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता और प्रखंड विकास पदाधिकारी अलग-अलग अपना जांच प्रतिवेदन देंगे। दोनों अधिकारी सभी नल जल योजना और चापाकल की भी जांच अलग-अलग करेंगे।किसी भी महादलित टोले में जल संकट उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
इसके अलावे विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र सार्वजनिक स्थलों पर भी पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्यपालक अभियंताको कई निर्देश दिया ।जहां पर चापाकल या नल जल योजना का आज नहीं कर रहा है वहां पर हड़ताल सिद्धांतों के अंदर जल उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। हर घर नल जल योजना से संबंधित एजेंसियों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। जिस चापाकल में पानी नहीं आ रहा है उसमें अतिरिक्त पाइप जोड़कर पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी कोडिनेट करते हुए सभी घरों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को कई निर्देश दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल अकबरपुर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रमाण पत्र बनवाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी प्रमाण पत्र लाभुकों को प्रदान करना सुनिश्चित करें। किसी भी आवेदक को अनावश्यक परेशान नहीं करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
आरटीपीएस के नोडल अधिकारी राजस्व अधिकारी को इस लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी प्रमाण पत्र को समय सीमा के अंदर प्रदान करने के लिए राजस्व अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वयं नरहट रोड में पैजुना गांव में और फतेहपुर गांव में जाकर खुद हर घर नल जल योजना का औचक निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना का लाभ घरों में मिल रहा है ,सुबह-शाम पानी आ रहा है लेकिन टंकी का ढक्कन नहीं है और टंकी से पानी लीकेज करता है। तत्काल कार्यपालक अभियंता को मरम्मत करने का निर्देश दिया। फतेहपुर गांव में लोगों ने बताया कि पेयजल का कोई संकट नहीं है।
जिलाधिकारी ने स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों से उनके नाम और किस स्कूल में पढ़ते हैं इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। बच्चों ने बताया कि अभी गर्मी का छुट्टी हो गया है स्कूल 6 जून को खुलेगा। बच्चों से स्कूल के संचालन के संबंध में कई फीडबैक/ जानकारी प्राप्त किया। एनएच ३१ फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन रोड काफी जाम था, लौटने के क्रम में फतेहपुर मोड़ के पास रोड जाम था, क्योंकि रोड निर्माण के लिए एक बड़े पेड़ को काटा जा रहा था।
जिलाधिकारी ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पेड़ काटने के पूर्व अनुमंडल अधिकारी से अनुमति अवश्य प्राप्त करेगा। तत्काल पेड़ काटने की प्रक्रिया को रोक कर यातायात व्यवस्था को स्वयं खड़े होकर सुचारू कराया और अनुमंडल अधिकारी को निर्देश दिया कि जब तक रोड जाम समाप्त नहीं हो जाता है तब स्थल नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हालत में एनएच को जाम नहीं करना है। मौके पर उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता /उप विकास आयुक्त, एक के पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली सत्येंद्रप्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।