विद्या भारती विद्यालयों का 33 वां प्रांतीय समूह खेल-कूद महोत्सव शुरू
बेतिया : स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर रविवार को बेतिया शहर के डॉ हेडगेवार नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में विद्या भारती विद्यालयों के उत्तर बिहार प्रांत स्तरीय तीन दिवसीय 33 वां समूह खेल-कूद समारोह का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।
33 वें प्रांतीय समूह खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन अतिथियों ने मां भारती ,विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं वीर हनुमान जी के तैल चित्र के सामने मंगल दीप प्रज्जवलित कर के किया।
33 वें प्रांतीय समूह खेल-कूद महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा से साथ साथ खेलकूद भी जीवन में बहुत आवश्यक है क्योंकि खेल से ही छात्राओं का चरित्र निर्माण होता है खेल मैदान चरित्र निर्माण की पाठशाला होती है और चरित्र निर्माण से ही आर्दश नागरिकों का निर्माण होता है। आर्दश नागरिक ही देश की धरोहर होती है।
उन्होंने कहा कि खेल के आयोजन से भैया-बहनों का मानसिक शारीरिक विकास होता है, वहीं, इन प्रतियोगिताओं के कारण प्रतिभाएं निकल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करती है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है।
उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ ही उनके बीच परस्पर सहयोग, सौहार्द, एकता, प्रेम व कर्तव्यनिष्ठा के भावों का विकास होता है। शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ अनुशासन और चरित्र निर्माण भी होता है। अनुशासन एवं चरित्र निर्माण में खेलों का विशेष महत्व है. खेलों की प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों को अनुशासन के लिए प्रेरित करती है।
उद्घाटन समारोह में 33 वें प्रांतीय समूह खेलकूद महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए सरस्वती विद्या मंदिर, बेतिया के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर बिहार प्रांत के दो सौ विद्या भारती विद्यालयों के लगभग एक हजार प्रतिभागी अपने-अपने समूह में कब्बड्डी और खो-खो के विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राजकिशोर प्रसाद लोक शिक्षा समिति, बिहार के विभाग निरीक्षण फणीन्द्र नाथ झा, मिथिलेश कुमार सिंह, जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, धरणीकांत पाण्डेय, रमेश चंद्र शुक्ल, बेतिया मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रमोद तिवारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. उपेंद्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या में नगर के प्रबुद्ध नागरिक और विद्यालय के आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।