चिरांद के बंगालीबाबा घाट पर 14 जून को होगा गंगा महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

0

समाज तथा देश के लिए अच्छे कार्य करने वाले महान विभूतियों को सम्मानित करने की भी योजना

डोरीगंज –  बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 14 जून को होगी, जिसमें सारणवासियों को बनाली बाबा घाट पर दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा। आगामी 14 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा।महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे। वहीं, वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होंगे।

रविवार को चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के अयोध्या मंदिर में परिषद के अध्यक्ष के के ओझा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे। वहीं, मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में वाराणसी चित्रकूट इलाहाबाद अयोध्या हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे। साथ ही बंगाली बाबा घाट पर देश के नामी-गिरामी कलाकारों का भी जमावड़ा होगा, जिसमें नृत्य संगीत का भी आयोजन होगा।

swatva

समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों में बबुआजी महाराज, रसगुल्ला बाबा, अवधेश सिंह , श्याम बहादुर सिंह ,अतुल कुमार सिंह, विपिन बिहारी रमन, रंजीत कुमार सिंह, राशेश्वर सिंह, रघुनाथ सिंह, श्रीकांत पांडे, हरिद्वार सिंह, तारकेश्वर सिंह, जजन प्रसाद यादव, रविकांत सिंह भरत कुमार, रंजन कुमार, शंकर पासवान ,राम इकबाल माझी, विजय राय, सुमन साह, राजकुमार आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here